scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशविश्व रक्तदाता दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्त समूह परीक्षण शिविर लगाने का आह्वान

विश्व रक्तदाता दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्त समूह परीक्षण शिविर लगाने का आह्वान

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) केंद्र सरकार ने रक्तदान को बढ़ावा देने और जागरूकता पैदा करने से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के एक हिस्से के रूप में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और जिला अस्पतालों में रक्त समूह परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने की सलाह दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि इस तरह की पहल आपात स्थिति में रक्तदान के उद्देश्य से बेहद उपयोगी साबित होगी।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, अस्पतालों/संस्थानों और सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों को भी 14 जून को इसी तरह की गतिविधियां आयोजित करने की सलाह दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों, केंद्र-शासित प्रदेशों और भारत सरकार के सभी मंत्रालयों व विभागों को लिखे पत्र में कहा है, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि जिन लोगों को खून की जरूरत है, उन्हें सुरक्षित रक्त तक पहुंच हासिल हो, देश को ऐसे स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदाताओं की जरूरत है, जो नियमित रूप से रक्तदान करते हैं। एक प्रभावी रक्तदाता कार्यक्रम के लिए व्यापक और सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता होती है।”

इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस से जुड़े अभियान का नारा ‘रक्तदान एक एकजुटता दर्शाने का कार्य है’ दिया गया है।

मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को एक कार्य योजना पर अमल करने का सुझाव दिया है, जिसका मकसद इच्छुक रक्तदाताओं के पंजीकरण और रक्त संग्रह को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर रक्तदाताओं के सम्मान तथा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन से ग्रामीण जनता के बीच जागरूकता फैलाना है। शपथ संबंधित सरपंच द्वारा दिलाई जा सकती है।

ब्लॉक और जिला स्तर पर भी इसी तरह की गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं।

रक्तदान के लिए अंग्रेजी, हिंदी या क्षेत्रीय भाषा में शपथ सभी स्तरों पर ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों से दिलाई जा सकती है। मंत्रालय ने व्यापक स्वीकार्यता के लिए राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को शपथ का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कराने का निर्देश दिया है।

पत्र में कहा गया है, “रक्तदाताओं के पंजीकरण को बढ़ावा देने और जागरूकता पैदा करने के लिए 14 जून 2022 को सभी पीएचसीएस/सीएचसी/उप-जिला और जिला अस्पतालों व ब्लड बैंकों में रक्त समूह परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। इससे आम नागरिकों को अपने ब्लड ग्रुप के बारे में पता चल सकेगा। यह आपात स्थिति में रक्तदान के उद्देश्य से फायदेमंद साबित होगा।”

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments