scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अदालत का बहिष्कार करने की कोशिश नाकाम

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अदालत का बहिष्कार करने की कोशिश नाकाम

Text Size:

कोलकाता, चार मार्च (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (एचसीबीए) में वकीलों के एक वर्ग द्वारा न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की अदालत का बहिष्कार करने के लिए शुक्रवार को एक प्रस्ताव लाने की कोशिश कुछ वकीलों के विरोध के चलते नाकाम हो गई। एसोसिएशन के एक शीर्ष पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

एचसीबीए अध्यक्ष अरूणाभ घोष ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को सूचित किया कि एसोसिएशन के सचिव द्वारा प्रस्तावित एक बैठक के आयोजन का विरोध किया गया और कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ।

घोष ने मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा, ‘‘कलकत्ता उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन के सचिव ने निर्धारित उपयुक्त नियम कायदों का अनुपालन किये बगैर चार मार्च 2022 को (एसोसिएशन की) एक आम सभा बुलाई थी।’’

घोष ने कहा कि कुछ वकीलों ने मौखिक बातचीत से जुड़े मुद्दों को लेकर न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय की अदालत का बहिष्कार करने के लिए एचसीबीए में एक प्रस्ताव लाने की कोशिश की।

घोष ने पत्र में कहा, ‘‘इस तरह की बैठक का विरोध किया गया और आखिरकार कोई प्रस्ताव पारित नहीं हो सका।’’

न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने हाल में कम से कम तीन मामलों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पश्चिम बंगाल में सरकारी/ सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों में कथित गड़बड़ी की जांच का निर्देश दिया था।

भाषा सुभाष अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments