scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशकैग अरुणाचल में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों की कंपनियों को ठेके देने की जांच करे : न्यायालय

कैग अरुणाचल में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों की कंपनियों को ठेके देने की जांच करे : न्यायालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के परिवार के सदस्यों से जुड़ी कंपनियों को कथित तौर पर सरकारी ठेके देने की जांच करने को कहा।

न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने गैर सरकारी संगठन ‘वॉलंटरी अरुणाचल सेना’ द्वारा 2010 में दायर याचिका का निपटारा करते हुए यह आदेश दिया, जिसमें खांडू के रिश्तेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसी से कराने का अनुरोध किया गया था।

अरुणाचल प्रदेश स्थित संगठन की ओर से वकील प्रशांत भूषण और नेहा राठी पेश हुए। याचिका में राज्य में शासन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में घोर कदाचार, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और सत्ता, धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था। यह आरोप लगाया गया था कि चावल वितरण सहित सरकारी ठेके मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों की कंपनियों को दिए गए थे।

याचिका में कहा गया, ‘‘2003-04 के दौरान ग्रामीण रोजगार योजना के विशेष घटक के तहत 24,800 मीट्रिक टन खाद्यान्न (चावल) के परिवहन, वितरण और झूठे बिल जारी करने में भ्रष्टाचार हुआ। इस तरह, 68.44 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई।

याचिका में कहा गया कि खाद्यान्न 13 जिलों में 2 लाख से कम लोगों के बीच वितरित किया जाना था और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को मासिक आवंटन लगभग 8 से 10 किलोग्राम है।

याचिका में राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक निधि और आपदा राहत कोष के 3.34 करोड़ रुपये के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया गया।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ 29 जनवरी को मुख्यमंत्री खांडू के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली कंपनियों को सार्वजनिक कार्यों के ठेके देने की सीबीआई या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने के अनुरोध वाली एक अलग याचिका पर विचार करने पर सहमत हुई थी।

पीठ ने गैर सरकारी संगठनों ‘सेव मोन रीजन फेडरेशन’ और ‘वॉलंटरी अरुणाचल सेना’ द्वारा दायर जनहित याचिका पर केंद्र, अरुणाचल प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया था।

मामले में पेमा खांडू के पिता दोरजी खांडू की दूसरी पत्नी रिनचिन ड्रेमा और उनके भतीजे सेरिंग ताशी को पक्षकार बनाया गया है। दोरजी खांडू की 2011 में मुख्यमंत्री रहते हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

याचिका में दावा किया गया कि रिनचिन ड्रेमा की कंपनी ब्रांड ईगल्स को हितों का स्पष्ट टकराव होने के बावजूद बड़ी संख्या में सरकारी ठेके दिए गए।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments