scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशकैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा ने कार्यभार संभाला, प्रमुख प्राथमिकताएं बताईं

कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा ने कार्यभार संभाला, प्रमुख प्राथमिकताएं बताईं

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को अपने कार्यालयों में कार्यभार संभाला और अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

मिश्रा ने विधि एवं न्याय मंत्री का पदभार ग्रहण किया, जबकि सिरसा ने पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला।

मिश्रा ने कहा, ‘आज मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हमारे विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले घोषणापत्र में किए गए वादों के लिए कार्ययोजना तैयार करना शुरू करें तथा इसका समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।’

विधानसभा में मंगलवार को पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा, ‘सत्य को कोई नहीं रोक सकता। लोगों ने चुनावों में पहले ही न्याय कर दिया है और अब न्याय कानूनी रूप से भी होना चाहिए।’

दूसरी ओर, सिरसा ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा, ‘हमारा मिशन स्वच्छ हवा और पानी सुनिश्चित करके दिल्ली को एक स्वस्थ शहर बनाना है और हम इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शहर में प्रमुख पर्यावरण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।’

कचरा प्रबंधन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में कूड़े के बड़े पहाड़ हैं, जिन्हें अरविंद केजरीवाल का प्रशासन 10 वर्षों में नहीं हटा सका। हमारी सरकार के तहत एक वर्ष के भीतर इन्हें साफ कर दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘अगर दशरथ मांझी पहाड़ काटकर सड़क बना सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से कूड़े के ढेर हटा सकते हैं। हम उनके दृढ़ संकल्प से प्रेरणा लेते हैं।’

सिरसा ने यह भी दावा किया, ‘दिल्ली का लगभग 30 प्रतिशत वायु प्रदूषण धूल के कारण होता है, जिसमें एमसीडी और पीडब्ल्यूडी प्रमुख हितधारक हैं।’

उन्होंने जवाबदेही का आग्रह करते हुए कहा, ‘प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारी लेनी चाहिए – एमसीडी और पीडब्ल्यूडी को प्रदूषण में अपने योगदान को कम करने के लिए काम करना चाहिए, जबकि हम कचरे के पहाड़ों को हटाना सुनिश्चित करेंगे।’

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments