scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशलेह में दो बार कोविड-19 के टेस्ट में नेगेटिव आने वाला कैब ड्राइवर, तीसरे टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया

लेह में दो बार कोविड-19 के टेस्ट में नेगेटिव आने वाला कैब ड्राइवर, तीसरे टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया

लद्दाख के अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि लेह के अधिकारियों और नई दिल्ली में परीक्षण सुविधा के ग़लतफ़हमी की वजह से ऐसा हुआ है.

Text Size:

श्रीनगर: दहशत ने लेह से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक गांव चुचुकोट गोंगमा को जकड़ लिया. जहां एक निवासी को दो बार कोविड ​-19 नकारात्मक पाया गया था और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उसे तीसरे परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. उसके परिवार को शुक्रवार को अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया है.

लद्दाख के अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि यह घटना लेह में अधिकारियों और नई दिल्ली में परीक्षण सुविधा के बीच ग़लतफ़हमी की वजह से हुई. अधिकारियों ने कहा, रोगी केवल अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए थे क्योंकि उन्हें निर्वहन के बाद अलगाव में रहने के लिए कहा गया था.

पेशे से कैब ड्राइवर मरीज को पहले लेह के सोनम नोरबो मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उसके ससुर ने 27 फरवरी को ईरान में धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

गांव में दहशत

गांव के सरपंच हाजी गुलाम मोहम्मद चाउ ने कहा कि मरीज के ससुर में फ्लू के लक्षण दिखे थे और उसे शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया था. परीक्षण में उनके पॉजिटिव आने के बाद , तब स्वास्थ्य अधिकारियों ने रोगी और उसके परिवार के सदस्यों के नमूने एकत्र किए, जो सभी नकारात्मक थे.

कैब ड्राइवर को लेह स्थित एनजीओ लद्दाख हार्ट फाउंडेशन में छोड़ दिया गया था, जहां प्रशासन ने अलग रहने की सुविधाएं स्थापित की हैं.

हालांकि, अधिकारी रोगी के परिणामों से संतुष्ट नहीं थे और उन्हें कुछ दिनों के लिए अकेले में रखा गया था, जबकि उनके परिवार को घर भेज दिया गया था. इसमें उसकी सास, पत्नी, भाभी और तीन साल का बेटा शामिल था.

चाउ ने कहा, ‘उसके नमूने फिर से भेजे गए. हालांकि, चार दिन पहले उन्हें छोड़ दिया गया था. उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि उनके परीक्षण नकारात्मक आए थे. पूरे गांव ने राहत की सांस ली, लेकिन कल (शुक्रवार) अपने परिवार के साथ पूरे तीन दिन बिताने के बाद, उन्हें अचानक से ले जाया गया है. अधिकारियों ने हमें बताया कि उनका तीसरा परीक्षण सकारात्मक आया है.

चाउ ने कहा, उनके परिवार के सदस्यों को भी ले जाया गया, क्योंकि अधिकारियों को संदेह था कि हो सकता है कि उन्हें भी संक्रमित किया हो.

गांव में दहशत का माहौल था, जिसमें 3,000 से अधिक लोगों के घर थे, खबर फैलने के बाद कि पूरे परिवार को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

लगभग दस कोविड-19 मामलों के सामने आने के बाद गांव में पहले से ही रोकथाम के तहत सामुदायिक क्वॉरन्टीन है.

उन्होंने बताया, ‘लोगों ने रोकथाम के दौरान अनुशासन का पालन किया था. कोई भी दो लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं होते हैं, यहां तक ​​कि उन्हें आवश्यक आपूर्ति भी खरीदनी पड़ती है. लोग अकेले चलते हैं और सामान अकेले खरीदते हैं. लेकिन इस खबर के बाद लोग इससे नाराज थे और प्रशासन से भिड़ गए.’

लेह प्रशासन द्वारा ‘लापरवाही’

क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सज्जाद कारगिलि ने नव निर्मित संघ शासित प्रदेश के प्रशासन की ओर से लापरवाही की ओर इशारा किया और स्थानीय प्रशासन के अभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया.

कारगिलि ने कहा, ‘यहां की स्थिति बेहद गंभीर है. सबसे पहले, तीर्थयात्रियों को हवाई अड्डे पर उनकी वापसी पर स्क्रीनिंग नहीं की गई थी, बावजूद इसके कि ईरान में स्थिति कितनी खराब है, यह पता है. क्षति को नियंत्रित करने के लिए गांवों को नियंत्रण में रखा गया. लेकिन अगर सरकार ने नकारात्मक परीक्षण किए बिना मरीजों को वापस भेजा जा रहा है, तो क्या नियंत्रण रोकथाम काम करेगा. लेह और कारगिल को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.

प्रशासन के अनुसार, लद्दाख में कुल 13 कोविड ​​-19 मामलों का पता चला है और क्षेत्र के कई गांवों को नियंत्रण में रखा गया है. कमिश्नर सेक्रेटरी (हेल्थ) रिगज़िन सेम्फेल ने दिप्रिंट को बताया कि प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ था.

उन्होंने कहा, ‘हम लक्षण दिखने के बाद एक बार रोगी का परीक्षण करते हैं. इस मामले में, परीक्षण नकारात्मक आया लेकिन डॉक्टर संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्होंने फिर से उसका नमूना भेजा. इस बिंदु पर परीक्षण केंद्र में कुछ भ्रम था और हमें सूचित किया गया था कि उन्हें दूसरा नमूना नहीं मिला है इसलिए तीसरा नमूना भेजा गया.’

रिगज़िन सेम्फेल ने कहा, इस बीच दूसरा नमूना परीक्षण केंद्र में पाया गया और वह भी नकारात्मक आया. लेह में डॉक्टरों को यह सूचित किया गया, जिन्होंने उसे छुट्टी दे दी. लेकिन जब तीसरा नमूना तब तक केंद्र तक पहुंच गया था, परीक्षण किया गया था, तो परिणाम सकारात्मक निकले. सौभाग्य से रोगी एक जगह से संबंधित है जिसे सील किया गया है. उसकी सहभागिता न्यूनतम थी. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को अलग करने के लिए कहा गया था और अपने परिवार को छोड़कर कई लोगों से नहीं मिला था.

दिप्रिंट ने लद्दाख के भाजपा सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दिया.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

share & View comments