scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशबिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनावः दोपहर एक बजे तक 34.77 प्रतिशत मतदान

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनावः दोपहर एक बजे तक 34.77 प्रतिशत मतदान

Text Size:

पटना, 13 नवंबर (भाषा) बिहार में बुधवार को तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 34.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक बेलागंज में 35.5 प्रतिशत, इमामगंज में 38.17 प्रतिशत, रामगढ़ में 34.43 प्रतिशत और तरारी में 30.9 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन विधानसभा क्षेत्रों के तत्कालीन विधायकों के पिछले लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद ये सभी चार सीटें खाली हो गई थीं।

इन चार विधानसभा सीटों पर 12 लाख से अधिक मतदाता हैं जो 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में लगभग 5.73 लाख मतदाता महिलाएं हैं जबकि 19 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। कुल 631 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 11,510 मतदाता हैं।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,277 मतदान केंद्रों पर कड़ी और चाक-चैबंद सुरक्षा के साथ जिला प्रशासन द्वारा अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है। इनमें से 1,196 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं।

मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। हालांकि, इमामगंज निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

चुनाव वाली ये सभी सीटें गंगा नदी के दक्षिण क्षेत्र में स्थित हैं जो आमतौर पर विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया‘‘ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के राज्य स्तरीय महागठबंधन का गढ़ माना जाता है। इस राज्य स्तरीय महागठबंधन में राजद, वाम और कांग्रेस शामिल हैं।

बिहार की इन चारों सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

भाषा अनवर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments