scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशउपचुनाव : राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पहले चार घंटे में 14.85 प्रतिशत मतदान

उपचुनाव : राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पहले चार घंटे में 14.85 प्रतिशत मतदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को हो रहे उपचुनाव में पहले चार घंटे में करीब 15 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजेंद्र नगर उपचुनाव में कुल 1,64,698 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। इस सीट से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने दुर्गेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने प्रेम लता को टिकट दिया है। शहर में पानी की कमी और सत्तारूढ़ दल की शराब नीति प्रमुख चुनावी मुद्दों में शामिल है।

‘आप’ और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशी के भारी मतों से जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई है।

राजेंद्र नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था, जो शाम छह बजे तक चलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 14.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 26 जून को की जाएगी। निर्वाचन अधिकारियों को उम्मीद है कि इस उपचुनाव में मतदान 2020 के चुनाव में दर्ज मतदान प्रतिशत से अधिक होगा। 2020 के चुनाव में राजेंद्र नगर सीट पर 58.27 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 स्थानों पर 190 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। ‘आप’, भाजपा और कांग्रेस के अलावा गैर-पंजीकृत पार्टियों के तीन और आठ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

भाषा निहारिका पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments