भुवनेश्वर, छह अक्टूबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की है।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर एस गोपालन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए औपचारिक गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
उम्मीदवार 20 अक्टूबर या उससे पहले अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को की जाएगी।
गोपालन ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जाएगी।
गोपालन ने कहा कि नुआपाड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
उन्होंने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को प्रचार अवधि के दौरान तीन मौकों पर समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्रकाशित करनी होगी।
सीईओ ने बताया कि इसी तरह आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारने वाले राजनीतिक दलों को भी अपने उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी तीन बार प्रकाशित करनी होगी।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 2.48 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.26 लाख महिला मतदाता हैं। हालांकि, अंतिम मतदाता सूची 10 अक्टूबर तक प्रकाशित की जाएगी।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
