scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशमप्र विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव कल

मप्र विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव कल

Text Size:

भोपाल, 12 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव बुधवार को होगा और सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मौजूदा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने और मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद श्योपुर जिले के विजयपुर में उपचुनाव जरूरी हो गया था।

मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण बुधनी में उपचुनाव कराना पड़ रहा है।

भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद और चौहान के वफादार रमाकांत भार्गव को बुधनी से कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा है।

विजयपुर में भाजपा के वन मंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा ​​से होगा।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं।

बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सुखवीर सिंह ने कहा कि विजयपुर में 327 मतदान केंद्र हैं, जबकि बुधनी के लिए यह आंकड़ा 363 है।

उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने के लिए कुल 2,760 चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा के लिए लगभग 1,500 जिला पुलिसकर्मियों और पर्याप्त संख्या में होम गार्ड और विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को तैनात किया गया है।

100 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट और इतनी ही संख्या में सेक्टर पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है और वे मतदान की पूरी अवधि के दौरान अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments