बेंगलुरु, 21 फरवरी (भाषा) गर्मियों के मद्देनजर बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के अध्यक्ष राम प्रसाद मनोहर ने शुक्रवार को घोषणा की कि अपार्टमेंट में कावेरी जल कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
यह कदम उन बैठकों की श्रृंखला के बाद उठाया गया है जिनमें उन्होंने भाग लिया था।
ये बैठकें गर्मियों के दौरान संभावित जल चुनौतियों के बारे में अपार्टमेंट निवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और कावेरी जल कनेक्शन के बारे में उनकी चिंताओं का समाधान करने के लिए आयोजित की गयी थीं।
उन्होंने अपार्टमेंट में पानी के कनेक्शन के शुल्क के संबंध में बनी भ्रम की स्थिति का उल्लेख किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘इस समस्या के समाधान के लिए बीडब्ल्यूएसएसबी अपनी वेबसाइट पर एक मॉडल कैलकुलेटर पेश करेगा, जिससे उपभोक्ता अपने अपार्टमेंट या घरों के लिए कनेक्शन शुल्क का आसानी से आकलन कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य पूरी प्रक्रिया को सरल बनाना तथा अधिक स्पष्टता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।’
बयान के अनुसार, कावेरी जल कनेक्शन वाले अपार्टमेंट निवासियों को प्रति परिवार 200 लीटर प्रतिदिन पानी की आपूर्ति की जाएगी।
भाषा शुभम रंजन पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.