scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशकेरल के कोट्टायम में व्यवसायी और उसकी पत्नी घर में मृत पाए गए, हत्या की आशंका

केरल के कोट्टायम में व्यवसायी और उसकी पत्नी घर में मृत पाए गए, हत्या की आशंका

Text Size:

कोट्टायम (केरल), 22 अप्रैल (भाषा) केरल के कोट्टायम स्थित थिरुवथुक्कल में मंगलवार को एक व्यवसायी और उसकी पत्नी की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुबह दोनों के शव खून से लथपथ मिले और बाद में पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एक ऑडिटोरियम के मालिक और जिले में कई अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाने वाले विजयकुमार तथा उनकी पत्नी मीरा के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह घर में काम करने आई उनकी घरेलू सहायिका ने इमारत के सामने वाले हिस्से में दंपति के शव देखे।

उन्होंने बताया कि घरेलू सहायिका पिछले दरवाजे से घर में प्रवेश करती थी, लेकिन आज सुबह घर बंद होने के कारण उसने सामने वाले दरवाजे से इमारत में प्रवेश किया।

दंपति का शव देखकर उसने तुरंत पड़ोसियों को इस चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।

कोट्टायम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शाहुल हमीद ने कहा कि पुलिस ने दंपति की मौत की पुष्टि की है और इसे हत्या के मामले के रूप में देख रही है तथा आरोपियों के बारे में कुछ संकेत मिले हैं।

उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मामले में जो संकेत मिले हैं उससे प्रतीत होता है कि हत्या निजी रंजिश के कारण की गई। अब तक हमें अपराध स्थल से चोरी का कोई सबूत नहीं मिला है।’’

दंपति द्वारा हाल में निकाले गए प्रवासी कर्मचारी के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि पुलिस को इन पहलुओं पर स्पष्ट जानकारी जुटाने के लिए कुछ और समय चाहिए।

पुलिस ने कहा कि घर की पूरे दिन सुरक्षा और देखभाल करने के लिए एक सहायक मौजूद था, लेकिन उसे भी घटना के बारे में तभी पता चला जब नौकरानी ने सुबह पड़ोसियों को इस बारे में बताया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपत्ति की बेटी विदेश में रहती है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments