scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कटरा में ओवरहीटिंग से बस के टैंक में विस्फोट- 4 लोगों की मौत, 22 घायल

जम्मू-कश्मीर के कटरा में ओवरहीटिंग से बस के टैंक में विस्फोट- 4 लोगों की मौत, 22 घायल

अधिकारी ने बताया, 'यह कोई धमाका नहीं था. बल्कि ओवरहीटिंग (मौसम के कारण) बस के टैंक में विस्फोट हुआ. 3-4 लोगों की मृत्यु हुई है. लगभग 22 लोग घायल हुए हैं.'

Text Size:

जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में ओवरहीटिंग से बस के टैंक में विस्फोट से आग लग गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 22 लोग घायल हुए हैं. हालांकि आग लगने के बाकी कारणों की भी जांच हो रही है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर के बबीला रकवाल, रियासी के डीसी ने बताया कि, ‘यह कोई धमाका नहीं था. बल्कि ओवरहीटिंग (मौसम के कारण) बस के टैंक में विस्फोट हुआ. 3-4 लोगों की मृत्यु हुई है. लगभग 22 लोग घायल हुए हैं.’

अधिकारियों के अनुसार, यह बस कटरा जा रही थी और इसी दौरान कटरा से 3 किलोमीटर पहले नोमाई के पास इसमें आग लग गयी.

उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये कटरा आधार शिविर है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है, हालांकि, फोरेंसिक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

(एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments