scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए बस सेवा शुरू

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से काठमांडू के लिए बस सेवा शुरू

Text Size:

सिलीगुड़ी, छह जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर और नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच बुधवार को बस सेवा की शुरूआत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि इस बस सेवा की शुरूआत होने के बाद सैकड़ों नेपाली नागरिकों को इसका फायदा मिलेगा जो सिलीगुड़ी, दार्जीलिंग और पड़ोसी सिक्किम राज्य में अपने जीवन-यापन के लिये जाते हैं । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा ।

प्रदेश के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने जंक्शन बस टर्मिनस पर बस को हरी झंडी दिखा कर इस सेवा की शुरुआत की ।

उन्होंने बताया कि यह बस उत्तर बंगाल प्रदेश परिवहन निगम की है । इसका संचालन निजी एजेंसी करेगी । उन्होंने कहा कि टिकटों की कीमत 1500 रुपये रखी गयी है और यह शहर के तेनजिंग नॉर्गे बस टर्मिनस से उपलब्ध होगी ।

उन्होंने बताया कि यह बस दोपहर बाद तीन बजे सिलीगुड़ी से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी, इस बस में 40 सीटें हैं ।

हकीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के बीच भी बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments