scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशओडिशा में बस पलटी, 20 लोग घायल

ओडिशा में बस पलटी, 20 लोग घायल

Text Size:

भुवनेश्वर, आठ अगस्त (भाषा) ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शुक्रवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस के पलटने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तुमुसिंघा पुलिस थानाक्षेत्र के कांतिओकटेनी इलाके के पास हुई, जब चालक नहर वाली कीचड़ भरी सड़क पर 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।

उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब बस ढेंकनाल जिले के परजांग से भुवनेश्वर जा रही थी और सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई।

अधिकारी ने कहा कि घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों, पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद से अनलाबरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को ढेंकनाल जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है।’’

एक घायल यात्री सुभास्मिता महालिक ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने सामान्य मार्ग से हटकर ‘शॉर्टकट’ अपनाया, जिससे दुर्घटना हुई।

अधिकारी ने बताया कि तुमुसिंघा पुलिस थाने के कर्मचारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है

भाषा

सुमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments