नई दिल्ली: उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस रविवार को मसूरी से देहरादून आते समय अनियंत्रित होतक खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो बच्चियों की मृत्यु हो गई.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हादसा शेरगाडी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) कैंप के पास एक मोड़ पर हुआ, जहां बस अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
उन्होंने बताया हादसे के समय बस में 32 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि बस में सवार अन्य लोग घायल हैं. आईटीबीपी को सूचना मिलने के तुरंत बाद आसपास के स्थानों पर उसके सैनिक मौके पर पहुंचे और 26 लोगों को बचाने में कामयाब रहे.
आईटीबीपी ने कहा, “राज्य परिवहन की एक बस मसूरी-देहरादून राजमार्ग पर जेपी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे खाई में गिर गई, उसमें फंसे 26 यात्रियों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया.”
कुंवर ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर तुरंत मसूरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर को फिर देहरादून के सरकारी दून अस्पताल तथा निजी मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.कुछ लोगों की स्थिति “गंभीर” बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक द्वारा लापरवाही से जल्दबाजी में बस चलाना (रैश ड्राइविंग) बताया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसका सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है तथा अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति के वन गमन के लिए फंड के दुरुपयोग के आरोपों की ‘पड़ताल’ करेगी असम सरकार