scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशबेलगावी में मराठी में बात न करने पर बस संवाहक पर हमला

बेलगावी में मराठी में बात न करने पर बस संवाहक पर हमला

Text Size:

बेलगावी (कर्नाटक), 21 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र की सीमा से लगे बेलगावी जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को राज्य परिवहन निगम की बस के एक संवाहक (कंडक्टर) पर इसलिए हमला कर दिया गया, क्योंकि उसने एक यात्री को मराठी में जवाब नहीं दिया था। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आंखों में आंसू लिए 51 वर्षीय बस संवाहक महादेवप्पा मल्लप्पा हुक्केरी ने संवाददाताओं को बताया कि सुलेभवी गांव में अपने पुरुष साथी के साथ बस में चढ़ी एक महिला मराठी में बात कर रही थी।

हुक्केरी ने बताया कि उन्होंने उससे कहा कि वह मराठी नहीं जानते और कन्नड़ में बात करने को कहा।

संवाहक ने कहा, “जब मैंने कहा कि मैं मराठी नहीं जानता तो उस महिला ने मुझे गाली देते हुए कहा कि मुझे मराठी सीखनी चाहिए। अचानक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और मुझ पर हमला कर दिया।”

पुलिस ने बताया कि घायल बस संवाहक को बेलगावी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।

घटना के बाद कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

बेलगावी में मराठी भाषी आबादी काफी है और उनमें से एक वर्ग जिले का महाराष्ट्र में विलय करने की मांग कर रहा है, जिसका राज्य के साथ-साथ वहां रहने वाली कन्नड़ भाषी जनता भी कड़ा विरोध कर रही है।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments