scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशआगरा में पिकअप वैन में बस ने मारी टक्कर; तीन की मौत

आगरा में पिकअप वैन में बस ने मारी टक्कर; तीन की मौत

Text Size:

आगरा, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक बस ने पिकअप वैन में को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात एक बजे तब हुआ जब 30 श्रमिकों को ले जा रही पिकअप वैन के चालक को कोहरे के कारण मगोर्रा गांव के पास बना कट दिखाई नहीं दिया और चालक ने कट के आगे जाकर पिकअप को अचानक ब्रेक लगाकर पीछे करने का प्रयास किया और इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वैन दो हिस्सों में बंट गई।

उन्होंने बताया कि बस पिकअप गाड़ी को करीब 100 मीटर घसीटते ले गई।

अछनेरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हुई है तथा कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

सिंह बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।

एसीपी के मुताबिक पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दोपहर में लोगों ने सड़क पर जाम लगाया था, लेकिन उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटा दिया गया।

भाषा सं. नोमान सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments