चंद्रगिरी (आंध्र प्रदेश), 12 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की तेज गति से जा रही एक बस के यहां एक पुलिया से टकरा जाने से उसमें सवार 42 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब रविवार रात बस तिरुपति जा रही थी और बस में 42 यात्री सवार थे।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी. प्रसाद ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह एक सीधी सड़क थी, जिसमें कोई तकनीकी खामी नहीं थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, चालक तेज गति से बस चला रहा था और उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।’’
उन्होंने संकेत दिया कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई।
डीएसपी ने बताया कि अगराला नारायण कॉलेज के निकट तेज गति से आ रही एपीएसआरटीसी बस के पुलिया से टकराने से सभी यात्री घायल हो गए।
मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.