विदिशा (मध्य प्रदेश), 30 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सोमवार को एक निजी बस में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर चक्क पटनी इलाके के पास भोपाल-सागर राजमार्ग पर दोपहर करीब एक बजे बस में आग लग गयी। बस में 23 यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि वाहन के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देख चालक ने बस रोक दी और सभी यात्री अपने सामान के साथ सुरक्षित उतर गये।
अधिकारी ने कहा कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन बस जलकर खाक हो गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.