scorecardresearch
Friday, 11 April, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के बलिया में बस और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया में बस और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो लोगों की मौत

Text Size:

बलिया (उप्र), सात अप्रैल (भाषा) बलिया जिले में सोमवार सुबह बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना फेफना थाना क्षेत्र में रसड़ा-फेफना मार्ग पर सिंहपुर गांव के समीप की है जब एक निजी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दीपक भारती तथा उसकी मौसी पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर नरेश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments