scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशभारतीय मानक ब्यूरो ने खराब गुणवत्ता के प्रेशर कुकर और हेलमेट जब्त किये

भारतीय मानक ब्यूरो ने खराब गुणवत्ता के प्रेशर कुकर और हेलमेट जब्त किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सरकार ने शनिवार को कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बिना आईएसआई चिन्ह वाले और गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूओसी) का उल्लंघन करके बनाए गए 1,032 प्रेशर कुकर और 936 हेलमेट जब्त किए हैं।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बीआईएस ने क्यूसीओ के उल्लंघन के सिलसिले में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया है।

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने भी खराब गुणवत्ता वाले प्रेशर कुकर ऑनलाइन बेचने वाली ई-कॉमर्स संस्थाओं और विक्रेताओं के खिलाफ 15 नोटिस जारी किए हैं।

प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं को बिना वैध आईएसआई चिन्ह वाले इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर, सिलाई मशीन, रसोई गैस सिलेंडर, हेलमेट और प्रेशर कुकर जैसे घरेलू सामान खरीदने को लेकर सतर्क रहने के लिये सुरक्षा नोटिस जारी किया है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments