scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशबुली बाई मामले में उत्तराखंड से गिरफ्तार दो छात्रों को 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

बुली बाई मामले में उत्तराखंड से गिरफ्तार दो छात्रों को 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और छह जनवरी को असम से नीरज बिश्नोई को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस का दावा है कि एप बिश्नोई ने ही विकसित किया है.

Text Size:

मुंबई: ‘बुली बाई’ एप मामले में गिरफ्तार दो छात्रों श्वेता सिंह और मयंक रावल को स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

बुली बाई एप मामले में छेड़छाड़ कर तैयार की गयी मुसलमान महिलाओं की तस्वीरें एप पर अपलोड कर उन्हें नीलामी के लिए रखा गया था.

मुंबई पुलिस की साबइर शाखा ने सिंह (18) और रावत (21) को पांच जनवरी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था और वहां की स्थानीय अदालत से ट्रांजिक रिमांड पर उन्हें यहां लेकर आयी.

सिंह और रावल को शुक्रवार को बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने अदालत से उन्हें हिरासत में देने का अनुरोध किया ताकि विशाल कुमार झा साथ उनसे भी पूछताछ की जा सके. झा को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था और वह भी 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में है.

अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सिंह और रावल दोनों को 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस ने पहले दावा किया था कि एप का ट्विटर हैंडल सिंह ने बनाया था और वह मामले में मुख्य आरोपी है.

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और छह जनवरी को असम से नीरज बिश्नोई को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस का दावा है कि एप बिश्नोई ने ही विकसित किया है.


यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने कहा- भारत का वैक्सीनेशन अभियान दुनिया के बड़े देशों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं


share & View comments