नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) रेलवे बोर्ड ने अहमदाबाद में 24 मार्च को बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर हुई एक दुर्घटना के बाद अपने सभी जोन और मंडलों से रोड-ओवर-ब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्यों का सुरक्षा ऑडिट करने का आग्रह किया है।
बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को भेजे संदेश में कहा, ‘‘हाल में, गर्डर लॉन्चिंग के दौरान पश्चिमी रेलवे में एक असामान्य घटना घटी। रेलवे बोर्ड ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘कृपया लॉन्चिंग योजना, रोड क्रेन की उचित क्षमता उपलब्धता और साथ ही स्टैंड-बाय रोड क्रेन के साथ-साथ प्रत्येक आरओबी (रोड-ओवर-ब्रिज) स्थल पर उचित सुरक्षा सावधानियों का विस्तृत ऑडिट करें।’’
उसने संबंधित अधिकारियों से यह भी बताने को कहा है कि क्या अगले 10 दिन में किसी आरओबी गर्डर लॉन्चिंग की योजना बनाई गई है। गत 24 मार्च को, अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक ब्रिज-बिल्डिंग क्रेन (जिसे सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री भी कहा जाता है) गलती से अपनी जगह से फिसल गई और इससे आस-पास की रेलवे लाइन के प्रभावित होने के साथ कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।
इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ या संरचनात्मक क्षति नहीं हुई।
भाषा वैभव सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.