scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशबुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 2023 में पूरा होने में हो सकती है देरी, कोरोना के कारण भूमि अधिग्रहण में लग रहा है समय

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 2023 में पूरा होने में हो सकती है देरी, कोरोना के कारण भूमि अधिग्रहण में लग रहा है समय

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने पहले ही परियोजना के लिए 63 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया है जिसमें गुजरात में लगभग 77 प्रतिशत भूमि, दादर नगर हवेली में 80 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 22 प्रतिशत भूमि शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के समय पर पूरा होने में विलंब हो सकता है क्योंकि महामारी के चलते भूमि अधिग्रहण के काम में देरी हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

परियोजना का काम दिसंबर 2023 में पूरा होना प्रस्तावित है.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने पहले ही परियोजना के लिए 63 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया है जिसमें गुजरात में लगभग 77 प्रतिशत भूमि, दादर नगर हवेली में 80 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 22 प्रतिशत भूमि शामिल हैं.

अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर और गुजरात के नवसारी जैसे इलाकों में अभी भी भूमि अधिग्रहण से जुड़े कुछ मुद्दे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने नौ लोक निर्माण टेंडर मंगवाए थे लेकिन इन्हें कोरोनावायरस महामारी के कारण खोला नहीं जा सका.


यह भी पढ़ें: मास्को में भारत-चीन के रक्षा मंत्री के बीच दो घंटे से भी ज्यादा चली बैठक, सीमा पर तनाव कम करने पर रहा जोर


 

share & View comments