scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशदिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है. पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में शाहीन बाग इलाके में आज भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गई है.

शाहीनबाग इलाके में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है. पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है.

अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया. पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, एमसीडी वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा. ये यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है.

एसडीएमसी सेंट्रल जोन स्थायी समिति के अध्यक्ष राजपाल ने कहा कि नगर निगम अपना काम करेगा. हमारे कार्यकर्ता और अधिकारी तैयार हैं, टीमों और बुलडोजर का तैनात कर दिया गया है. तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग में जहां भी अतिक्रमण हैं, वहां से अतिक्रमण हटेंगे.


यह भी पढ़ें : ‘कभी न सराहे जाने वाले’ सुरक्षा गार्डों को हर साल मेडल देगी उद्धव सरकार, इस घटना के बाद आया यह विचार


 

share & View comments