बुलंदशहर : पिछले साल दिसंबर के माह में हुई बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. बुलंदशहर हिंसा में ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. योगेश पर हिंसा भड़काने का आरोप है. इससे पहले कई अन्य आरोपियों को भी जमानत मिली है.
पिछले दिनों तो इन आरोपियों का भी स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया है. दरअसल 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के कारण हुई हिंसा के आरोपी जब जमानत पर जेल से बाहर आए तो उनका स्वागत फूल मालाओं से किया गया. इस दौरान जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बुलन्दशहर के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का आरोपी शिखर जब ज़मानत पर छूट कर आता है तो
उसे फूल मालाएँ पहनाई जाती हैं
भारतमाता की जय
जयश्री राम
वंदेमातरम
के नारे लगाए जाते हैं
उसके साथ सेल्फ़ी होती है:
यक़ीनन,ये देश पतन के रास्ते पर चल चुका है
शर्मनाक pic.twitter.com/H9s1iNwBIf— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 25, 2019
चश्मदीदों के मुताबिक बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जीतू फौजी, शिखर अग्रवाल, हेमू, उपेंद्र सिंह राघव, सौरव और रोहित राघव शनिवार को कोर्ट से जमानत लेकर जैसे ही जेल से बाहर आए, हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके स्वागत में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. हिंसा के इन आरोपियों के स्वागत में जश्न मनाया गया.
इंस्पेक्टर की गोली मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि पिछले साल 3 दिसंबर को हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान पूरे गांव में जमकर आगजनी और बलवा हुआ था. बदमाशों ने सरकारी वाहन और पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर 38 लोगों को जेल भेजा था. 38 में से 6 आरोपी साढ़े सात महीने के बाद जेल से जमानत पर रिहा होकर शनिवार को बाहर निकले थे.
इस हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा के स्याना के पूर्व नगर अध्यक्ष हैं. जबकि उपेंद्र सिंह राघव अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष हैं. घटना से पहले वह विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष रह चुके थे. इसी कारण इनके स्वागत में कई हिंदुवादी संगठन के लोग इकट्ठा हुए.
ये बुलन्दशहर के सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपित हैं. देखिये ज़मानत पर आने के बाद कैसे स्वागत कर रहे है भाजपा वाले VHP वाले और बजरंग दल वाले? pic.twitter.com/aDQWQ3JPnv
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) August 25, 2019
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने वीडियो ट्वीट करते हुआ लिखा ये बुलंदशहर के सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपित हैं. देखिये ज़मानत पर आने के बाद कैसे स्वागत कर रहे है भाजपा वाले, वीएचपी वाले और बजरंग दल वाले?
Horrifying that the alleged killers of a police officer in Bulandshahr should be greeted as heroes when they came home from jail.
— Tavleen Singh (@tavleen_singh) August 25, 2019
आरोपी योगेश राज के बधाई देते हुए पोस्टर लगे
इसी हिंसा का एक अन्य आरोपी योगेश राज जब जेल में थे तो उसके नाम से लोगों को जन्माष्टमी की बधाई दी गई. बुलंदशहर में योगेश राज के बधाई के पोस्टर लगे हैं जिनमें योगेश की तस्वीर भी चस्पा थी. योगेश राज को बजरंग दल का जिला संयोजक दिखाया गया है. उस पर लिखा है ‘कोई भी ताकत लड़ नहीं सकती राम भक्तों की हुंकार से’ इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर भी ऐसे पोस्टर शहर में कई जगह दिख थे.