scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशपालघर में बिल्डर की गोली मारकर हत्या

पालघर में बिल्डर की गोली मारकर हत्या

Text Size:

पालघर, 27 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में 33 वर्षीय बिल्डर की दो व्यक्तियों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बिल्डर समय चौहान और कुछ व्यक्तियों के बीच पुरानी रंजीश की वजह से शनिवार दोपहर को वारदात को अंजाम दिया गया।

उन्होंने कहा कि चौहान विरार इलाके के मानवेल पाडा की सुपरमार्केट के पास खड़ा था, तभी स्कूटर सवार दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे और उन्होंने उसपर तबाड़तोड़ चार गोलियां बरसा दीं। उन्होंने बताया कि चौहान गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मीरा भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने वसई-विरार महानगरपालिका के पूर्व पार्षद समेत नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए कई दल गठित किए हैं।

भाषा

नोमान शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments