देहरादून, छह फरवरी (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से देहरादून में होगा।
यहां विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तराखंड के राज्यपाल ने 18 फरवरी को राज्य विधानसभा का सत्र आहूत किया है।
उधर, राज्य के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि यह सत्र 24 फरवरी तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि देहरादून विधानसभा भवन में होने वाले इस सत्र के दौरान राज्य का 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि इस बजट के लिए समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए गए हैं जिन्हें बजट में शामिल किया जाएगा।
भाषा दीप्ति राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.