रांची, 26 फरवरी (भाषा) झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस बार के बजट सत्र में कुल 17 कार्यदिवस होंगे और यह 24 मार्च को समाप्त होगा। बजट सत्र 27 फरवरी को राज्यपाल चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन के अभिभाषण से प्रारंभ होगा और सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीन मार्च को बजट पेश करेगी।
विधानसभा सचिवालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीन मार्च को बजट पेश किये जाने के बाद होली की छुट्टियां हो जाएंगी, जिनके बाद बजट सत्र की कार्यवाही पुन: 13 मार्च से जारी रहेगी।
बजट सत्र के सदुपयोग के लिए विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की, जिनमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, विपक्षी विधायक सरयू राय एवं विनोद कुमार सिंह शामिल हुए।
भाषा इन्दु सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.