रायपुर, दो फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बुधवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 13वां सत्र सोमवार सात मार्च से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सत्र की शुरूआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इस सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिनके पास वित्त विभाग का भी प्रभार है, 2022—23 का बजट पेश करेंगे।
उन्होंने बताया कि बजट सत्र के दौरान कोविड—19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।
भाषा संजीव अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.