scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशबजट के प्रावधानों से स्थानीय प्रौद्योगिकी पारिवेश को मिलेगा बढ़ावा: विशेषज्ञ

बजट के प्रावधानों से स्थानीय प्रौद्योगिकी पारिवेश को मिलेगा बढ़ावा: विशेषज्ञ

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों और विशेषज्ञों का कहना है कि बजट में कर के माध्यम से प्रौद्योगिकी आधारित विकास, ऊर्जा के स्रोत के उपयोग में परिवर्तन और जलवायु को प्रोत्साहन देने से स्थानीय विनिर्माण परिवेश को बढ़ावा मिलेगा।

ईवाई टीएमटी के प्रशांत सिंघल ने कहा कि 78 देशों में 200 दूरसंचार कंपनियों ने पहले ही 5जी सेवा शुरू कर दी है और 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी पर स्पष्ट रूप से ध्यान केंद्रित करने से भारत दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन कंपनी ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स (ओईएल) ने कहा कि पीएलआई योजना के तहत डिजाइन नीत उत्पादन की योजना से बड़े स्तर पर परिवेश विकसित करने में सहायता मिलेगी।

बारको इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव भल्ला ने कहा कि वृद्धि, डिजिटाइजेशन और भविष्य पर केंद्रित बजट पेश कर सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

भाषा यश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments