scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबजट : हर घर नल योजना के लिये 60 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान

बजट : हर घर नल योजना के लिये 60 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

संसद में आम बजट 2022-23 पेश करते हुए सीतारमण ने बताया कि 44,605 करोड़ रूपये की लागत से केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को लागू किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य 9.08 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करना, 62 लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना, 103 मेगावाट जल विद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करना है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ इस परियोजना के लिये संशोधित अनुमान वर्ष 2021-22 में 4300 करोड़ रूपये रहा तथा वित्त वर्ष 2022-23 में 1400 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। ’’

उन्होंने यह भी कहा कि पांच नदी जोड़ो परियोजना..दमनगंगा-पिंजाल, पार-तापी-नर्मदा, गोदावरी-कृष्णा, कृष्णा-पेनन्नार और पेन्नार-कावेरी का मसौदा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप से तैयार कर लिया गया है।

सीतारमण ने कहा, ‘‘ एक बार लाभार्थी राज्यों में इन पर सहमति हो जाती है तो केंद्र सरकार इनके क्रियान्वयन के लिये सहायता शुरू कर देगी। ’’

उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल योजना के तहत 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों को कवर करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार का ध्‍यान नागरिकों, विशेषकर गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण पर रहा है। इसके लिए कई उपाय किए गए, जिसमें घर, बिजली, रसोई गैस, जल प्रदान करने वाले कार्यक्रम शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में ‘हर घर, नल से जल’ के अंतर्गत 8.7 करोड़ घरों को कवर किया गया है, जिनमें 5.5 करोड़ घरों को पिछले दो सालों में नल जल प्रदान किया गया है।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments