नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई को मंगलवार को घोषित केंद्रीय बजट में वर्ष 2022-23 के लिए 911.87 करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 4.75 प्रतिशत अधिक है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को 2021-22 में अपने मामलों के प्रबंधन के लिए 835.39 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसे बाद में में दिए गए संशोधित अनुमानों में बढ़ाकर 870.50 करोड़ रुपये कर दिया गया था।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज जारी बजट दस्तावेज़ में कहा गया है, ‘यह प्रावधान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के स्थापना-संबंधी व्यय के लिए है, जिसे लोकसेवकों, निजी व्यक्तियों, फर्म के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों में जांच और अभियोजन का काम सौंपा गया है।’
इसमें सीबीआई के प्रशिक्षण केंद्रों के आधुनिकीकरण, तकनीकी और फॉरेंसिक सहायता इकाइयों की स्थापना, व्यापक आधुनिकीकरण और सीबीआई के लिए भूमि की खरीद/कार्यालय/आवास भवनों के निर्माण जैसी विभिन्न परियोजनाओं के प्रावधान भी शामिल हैं।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.