scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशनई मूर्तियों की तस्वीर हुई वायरल तो मायावती बोलीं- मरम्मत का कार्य चल रहा है भ्रम न फैलाएं

नई मूर्तियों की तस्वीर हुई वायरल तो मायावती बोलीं- मरम्मत का कार्य चल रहा है भ्रम न फैलाएं

मायावती ने संगमरमर से तैयार चार अपनी नई मूर्तियां इसमें लगवाई हैं. लेकिन इन तस्वीरों के वायरल होने से बहन जी खफा हो गई हैं.

Text Size:

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में बने बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की नई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कहा ये जा रहा है कि मायावती ने संगमरमर से तैयार चार अपनी नई मूर्तियां इसमें लगवाई हैं. लेकिन इन तस्वीरों के वायरल होने से मायावती खफा हो गई हैं.

उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके ऐसी तस्वीरें फैलाने वालों पर तंज कसा है.

मायावती ने कहा है,  ‘जैसा कि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर-सरकारी व सार्वजनिक स्थानों/स्थलों पर जो मूर्तियाँ आदि लगी होती हैं उनकी साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है, जिनकी स्थिति फिर धीरे-धीरे काफी खराब हो जाती है जिसे जनता कतई पसन्द नहीं करती है. जबकि, बीएसपी इस मामले में अपनी सरकार में सरकारी स्थानों/स्थलों पर ही नहीं बल्कि अपने प्राइवेट घरों/स्थानों पर भी लगी मूर्तियों व फव्वारों आदि की साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव आदि पर भी हमेशा विशेष ध्यान देती है, जो कि जग-जाहिर है.

इसी क्रम में प्राइवेट व गैर-सरकारी लखनऊ प्रेरणा केन्द्र में जो यह सब कार्य चल रहा है, जिसे कुछ मीडिया गलत तरीके से दर्शा रहे हैं, उन्हें अपनी जातिवादी मानसिकता में जरूर कुछ बदलाव लाना चाहिए तो यह बेहतर होगा.’


यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस की मांग- कोरोना काल में आम उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करे योगी सरकार


मायावती का मूर्ति प्रेम कोई नई बात नहीं है. जब वह सीएम रहीं तो उन्होंने लखनऊ और नोएडा के अंबेडकर पार्क में भी अपनी मूर्तियां लगवाईं. इसके अलावा लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक के मुख्य चौराहे के पास स्वर्गीय कांशीराम के साथ उनकी प्रतिमा लगी है. तो आंबेडकर स्मारक की भीतरी सड़क पर दलित महापुरुषों की क्रमवार लगी प्रतिमाओं में भी उनकी संगमरमर की प्रतिमा लगी है. इसके अलावा लखनऊ के ही मोहान रोड पर डॉ. शकुंतला दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में भी मायावती की प्रतिमा लगी है. उस दौर में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और भाजपा ने मायावती पर करोड़ों रुपए खर्च कर प्रतिमा लगाने का आरोप लगाया था .

बीएसपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लखनऊ के बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में जो मूर्तियां लग रही हैं. वो नई नहीं है बल्कि पुराने को रेनोवेट करके लगाया जा रहा है. कुछ प्रतिमाएं अंदर रखी थीं, उन्हें साफ करके अलग जगह पर लगाया जा रहा है. गुरुवार को जब मूर्तियों की स्थापना कर दी गई है. तब लोगों को इस बारे में पता चल रहा है. इन मूर्तियों को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

share & View comments