नई दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती ने वृहस्पतिवार को हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला और सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजापा का नारा ‘बेटी बचाओ नहीं, तथ्य छुपाओ और सत्ता बचाओ’ है. राहुल और प्रियंका आज हाथरस पीड़िता के परिजनों ने से मिलेंगे.
हाथरस पीड़िता का गैंगरेप के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत और परिवार की मर्जी के खिलाफ उसका रात में दाह-संस्कार करने से योगी सरकार के खूब आलोचना हो रही है.
#WATCH "आदित्यनाथ योगी को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है। आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए। यदि आप उनकी हिफाज़त नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए। खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए": BSP प्रमुख #HathrasCase pic.twitter.com/Kxkrp3RZrM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आदित्यनाथ योगी को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाज़त नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए.’
बसपा प्रमुख ने कहा, ‘मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के CM, सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें. यही मेरी अपील है.’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं.
वहीं हाथरस की घटना के बाद अब बलराम में बलात्कार के बाद एक और लड़की मौत हो गई है. इस पर मायावती ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी. यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज़ में देखी जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया.
Why are not they (Congress leaders) visiting Rajasthan? Will Sonia, Rahul & Priyanka Gandhi not give answers on what is happening in Rajasthan? They want to play politics over the issue (Hathras rape incident) by visiting the district: UP Cabinet Minister Sidharth Nath Singh pic.twitter.com/CEODyDgXFE
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
वहीं राहुल-प्रियंका के यूपी के हाथरस जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता राजस्थान क्यों नहीं जाते. राजस्थान में क्या हो रहा इसका वे जवाब देंगे. वे केवल मामले पर रजनीति खेलना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा बेटी बचाओ नहीं तथ्य छुपाओ, सत्ताओ है भाजपा का नारा
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में हाथरस के बाद बलरामपुर में सामूहिक बलात्कार की घटना होने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है.
वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जवाबदेही का वक्त है और जनता को जवाब चाहिए.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल और प्रियंका बृहस्पतिवार को हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए रवाना हो सकते हैं.
UP के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है।
कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली।
भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है।#BalrampurHorror
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘उप्र के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है. कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली. भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है.’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी. लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई. आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई.’
उन्होंने कहा, ‘यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं. मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती. ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है. जनता को जवाब चाहिए.’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘उप्र में एक और दलित बेटी के साथ गैंग रेप! सोच कर भी रूह कांपती है – अनाचार, वहशियों ने दोनों पांव और कमर तोड़ डाली! क्या क़ानून है या मर गया? क्या सविंधान की सरकार है या अपराधियों की? कब रुकेगी ये दरिंदगी? क्यों इस्तीफ़ा नही देते आदित्यनाथ?’
हाथरस के बाद बलरामपुर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जिले के गैसड़ी क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया और अस्पताल ले जाते समय पीड़िता की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है. अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ़ की चौखट तक खींच के ले जाएगी.
भाजपा के कुशासन का असली रंग जनता देख रही है. कपटियों का लबादा उतरते अब देर नहीं लगेगी. #Hathras#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 1, 2020
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि जिस तरह सरकार के मूक आदेश पर पीड़िता के परिजनों को पुलिस ने दौड़ाया है वैसे ही अब जनता भी इन्हें दौड़कार इंसाफ के चौखट तक ले जाएगी.