scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशबीएसकेवाई लाभार्थियों को जीजेएवाई के तहत लाभ मिलता रहेगा: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री

बीएसकेवाई लाभार्थियों को जीजेएवाई के तहत लाभ मिलता रहेगा: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री

Text Size:

भुवनेश्वर, चार अगस्त (भाषा) ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के सभी लाभार्थियों को नयी स्वास्थ्य योजना गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) के तहत लाभ मिलता रहेगा।

मंत्री ने शनिवार को कहा कि ओडिशा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नयी स्वास्थ्य योजना गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) सितंबर में विधानसभा में 2024-25 के बजट के लिए विनियोग विधेयक पारित होने के बाद शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब तक नयी स्वास्थ्य योजना जीजेएवाई चरणबद्ध तरीके से लागू नहीं हो जाती, तब तक लोगों को मौजूदा बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का लाभ मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि स्वास्थ्य योजना बीएसकेवाई के स्थान पर जीजेएवाई को लागू किया जाएगा।

महालिंग ने कहा कि बीएसकेवाई के लाभार्थी फिलहाल सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सुविधाओं का लाभ उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में सभी कदम उठा रही है।

राज्य सरकार ने बजट में जीजेएवाई के लिए 5,450 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार द्वारा शुरू की गई बीएसकेवाई स्वास्थ्य योजना का स्थान लेगी।

राज्य में ‘गरीबी रेखा से नीचे’ (बीपीएल) और ‘गरीबी रेखा से ऊपर’ (एपीएल) की श्रेणी के परिवार बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) का लाभ उठा रहे हैं। बीएसकेवाई के तहत लाभार्थियों को बिना नकद भुगतान के इलाज मुहैया कराया जाता है।

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य भर के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में रेबीज रोधी टीका उपलब्ध कराने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments