कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) कोलकाता के लेक टाउन इलाके में रविवार दोपहर एक ट्रक ने एक टैक्सी को टक्कर मार दी, जिसमें बीएसएफ के दो कर्मियों सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे वीआईपी रोड पर क्लॉक टावर के पास उस समय हुई जब टैक्सी ‘यू-टर्न’ लेने के लिए सिग्नल का इंतजार कर रही थी।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जिस ट्रक में उसके जवान यात्रा कर रहे थे, उसने टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बतायाकि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्सी ने आगे चल रही एक बस को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में बीएसएफ के दो कर्मी, टैक्सी में सवार दो यात्री और उसका चालक घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “उन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम दुर्घटना का सही कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
