scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशBSF ने पंजाब के गुरदासपुर में 3 दिन में चौथी बार पाकिस्तानी ड्रोन को देखा, तलाश जारी

BSF ने पंजाब के गुरदासपुर में 3 दिन में चौथी बार पाकिस्तानी ड्रोन को देखा, तलाश जारी

विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चला है कि पिछले वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखे जाने की घटनाओं में तीन गुना वृद्धि हुई है.

Text Size:

गुरदासपुर (पंजाब) : पंजाब के बॉर्डर एरिया में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की एक और घटना सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार देर रात पंजाब के गुरदासपुर में अदिया चौकी के पास ड्रोन को देखा.

गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा, ‘कल रात बीएसएफ की अदिया पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की तरफ फायरिंग की. पुलिस और बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान जारी है.’

बीएसएफ के अनुसार, पिछले तीन दिनों में भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने और ड्यूटी पर मौजूद बीएसएफ जवानों द्वारा उस पर फायरिंग करने और उसे वापस पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर करने की यह चौथी घटना है.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि जवानों ने 2022 में कुल 22 ड्रोन कब्जे में लिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके अलावा, पिछले साल, बीएसएफ के अनुसार, कुल 316 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था और बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था.

बीएसएफ ने इस साल की शुरुआत में कहा था, ‘पंजाब फ्रंटियर की टुकड़ियों ने बेहद उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखी है. नतीजतन, बीएसएफ ने 22 ड्रोनों का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें पकड़ा और 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 गोले बरामद किए और दो को मार गिराया. पाकिस्तान घुसपैठियों और विभिन्न घटनाओं में 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया.’

बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर राज्य की 553 किलोमीटर लंबी, कठिन और चुनौतीपूर्ण भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी रखता है.

विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चला है कि पिछले वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखे जाने की घटनाओं में तीन गुना वृद्धि हुई है.

अज्ञात हवाई वाहन (यूएवी) भारत में हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी के एक प्रमुख स्रोत के रूप में उभरे हैं. ड्रोन पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में देखे गए हैं और ये अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 2 किमी 10 किमी की दायरे में थे.

1 जनवरी, 2020 से 23 दिसंबर, 2022 तक भारत-पाकिस्तान सीमा पर देखे गए 492 यूएवी या ड्रोन में से 311 देखे गए. बीएसएफ के मुताबिक, 2021 में 104 ड्रोन देखे गए और 2020 में 77 ड्रोन देखे गए.


यह भी पढ़ें: संसद में ‘पठान’! TMC सांसद ओ’ब्रायन बोले- SRK की फिल्म ने वो किया जो कोई पार्टी नहीं कर पाई


 

share & View comments