scorecardresearch
Saturday, 25 May, 2024
होमदेशपंजाब के अमृतसर में BSF के एक जवान ने की गोलीबारी, 5 जवान शहीद, 1 घायल

पंजाब के अमृतसर में BSF के एक जवान ने की गोलीबारी, 5 जवान शहीद, 1 घायल

घटना को लेकर बीएसएफ ने बयान जारी किया है. BSF ने कहा कि यह घटना अमृतसर के हेडक्वार्टर 144 बटालियन खासा में हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में मौजूद सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में एक जवान तैश में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें 5 जवान शहीद हो गई. इसके अलावा एक जवान घायल हो गया जिसक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद गोली चलाने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली थी.

घटना को लेकर बीएसएफ ने बयान जारी किया है. BSF ने कहा कि यह घटना अमृतसर के हेडक्वार्टर 144 बटालियन खासा में हुआ है. इस घटना में 6 जवान घायल हुए हैं, गोली चलाने वाला जवान सतप्पा भी शामिल हैं. इनमें से पांच की मौत हो गई है. जबकि एक का इलाज चल रहा है, जवान की हालत गंभीर है. इसके अलावा कोर्ट की इंक्वायरी के आदेश भी दे दिए हैं.


यह भी पढ़ें-मोदी से प्रेरणा और फिट होने की कोशिश- कर्नाटक सीएम बोम्मई क्यों दे रहे हैं ‘तुंगा आरती’ को बढ़ावा


 

share & View comments