scorecardresearch
सोमवार, 7 जुलाई, 2025
होमदेशजम्मू के सांबा में बीएसएफ जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

जम्मू के सांबा में बीएसएफ जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

Text Size:

सांबा/जम्मू, सात जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को एक अग्रिम चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल मृदुल दास रामगढ़ सेक्टर में सीमा चौकी मल्लुचक पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्होंने खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि अभी इस घटना की वजह का पता नहीं चल सका है।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गयी और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments