scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशBSF ने पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर रोका, वापस लौटने को किया मजबूर

BSF ने पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर रोका, वापस लौटने को किया मजबूर

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट किया है, 'पाकिस्तान की तरफ से प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को सतर्क बीएसएफ ने फायरिंग करके रोक दिया गया. फायरिंग किए जाने पर ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया. जांच अभियान जारी है.'

Text Size:

गुरुदासपुर (पंजाब) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के ड्रोन रोक दिया, इस पर फायरिंग कर इसे वापस लौटने को मजबूर कर दिया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट किया है, ‘पाकिस्तान की तरफ से प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को सतर्क बीएसएफ ने फायरिंग करके रोक दिया गया. फायरिंग किए जाने पर ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया. जांच अभियान जारी है.’ अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इसके अलावा, बुधवार को बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे एक ड्रोन पर गोलीबारी करके उसे रोक दिया था.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा है, ‘एक आवारा ड्रोन जो कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहा था सतर्क बीएसएफ जवानों की फायरिंग ने इसे रोक दिया. फायरिंग किए जाने के बाद ड्रोन पाकिस्तान वापस लौट गया.’

पैरामिलिट्री फोर्स ने कहा, 28 मार्च को, बीएसएफ ने अमृतसर में पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन के प्रवेश करने के ठीक बाद इसे मार गिराया गया था जो कि प्रतिबंधित वस्तुओं के खेप ला रहा था.

ड्रोन को अमृतसर में तब मार गिराया गया जब बीएसएफ के जवानों ने उड़ने वाली किसी चीज की भनभनाहट सुनी थी. सीमा की रखवाली करने वाले बल ने अगले दिन सुबह जांच अभियान चलाकर इसे बरामद किया था. बीएसएफ ने कहा ड्रोन भारतीय सीमा में पाकिस्तान की ओर से आया था और यह अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के क्षेत्र में पाया गया था.


यह भी पढ़ें : ‘इलाहाबाद के तीन दशक’, नेहरू की विरासत से लेकर अतीक के अपराधों तक, कहां से कहां पहुंचा यह शहर


 

share & View comments