scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबीएसएफ ने अनजाने में भारत में आए व्यक्ति को पाक रेंजर्स के हवाले किया

बीएसएफ ने अनजाने में भारत में आए व्यक्ति को पाक रेंजर्स के हवाले किया

Text Size:

अहमदाबाद, 12 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक पाकिस्तानी व्यक्ति को शनिवार को उस देश के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया।

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान में सिंध के थारपारकर जिले के उंधेर निवासी गुमानो के रूप में हुई। अपने परिजनों के साथ झगड़े के बाद वह घर से निकल गया था और अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया।

बयान में कहा गया, ‘‘सद्भावना के तौर पर उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। उसे मिरगी की बीमारी है और वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। व्यक्ति के दस भाई-बहन हैं। वह अनजाने में नौ और 10 फरवरी की दरम्यानी रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया और कुडा-चपरिया लिंक रोड पर पहुंच गया जहां बीएसएफ की 56वीं बटालियन के जवानों उसे पकड़ लिया।’’

बयान के मुताबिक व्यक्ति की हालत बहुत खराब थी और बीएसएफ के जवानों ने उसे भोजन और पानी मुहैया कराया। ‘फ्लैग मीटिंग’ के बाद उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह एक पाकिस्तानी नागरिक को इस साल पांच जनवरी को भी सौंप दिया गया था।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments