scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशबीएसएफ ने छह बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ा

बीएसएफ ने छह बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ा

Text Size:

कोलकाता, 14 जून (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने छह बांग्लादेशी तस्करों को उस समय पकड़ा, जब वे भारत से बांग्लादेश में फेंसेडिल दवा की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात उत्तर 24 परगना जिले की पानीतार सीमा चौकी पर हुई, जब बीएसएफ के जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए छह बांग्लादेशी तस्करों को फेंसेडिल की 221 बोतलों और मछली के अंडों के दस पैकेट के साथ पकड़ा।

बयान के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि तस्कर बांग्लादेश के सतखिरा जिले के रहने वाले हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘छहों तस्करों ने कबूल किया है कि वे भारत से बांग्लादेश में सामानों की तस्करी करते थे। तस्करों को जब्त सामान के साथ बशीरहाट पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।’’

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments