scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशपंजाब में बीएसएफ ने जासूसी के शक में एक युवक को पकड़ा

पंजाब में बीएसएफ ने जासूसी के शक में एक युवक को पकड़ा

युवक के पास से पाकिस्तानी फोन नंबरों के साथ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जांचकर्ताओं ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक का सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामिक समूहों से उसके संबंध दर्शाता है.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को एक युवक को जासूसी करने के संदेह पर हिरासत में लिया है. युवक की उम्र 21 साल के आसपास बताई जा रही है और उससे बीएसएफ और अन्य एजेंसियो द्वारा पूछताछ की जा रही है.

युवक के पास से पाकिस्तानी फोन नंबरों के साथ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जांचकर्ताओं ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक का सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामिक समूहों से उसके संबंध दर्शाता है. फिरोजपुर यहां से करीब 275 किलोमीटर दूर है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान, उनके जवाब बेतुके और विरोधाभासी थे. आगे की जांच और पूछताछ के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया गया है.”

अभी तक मिली सूचना के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया जासूस शाहरुख मोटरसाइकिल से सीमा पार क्षेत्र के गांव में बेडशीट बेच रहा था और उसके पास 13 चादरें थीं.

एएनआई की खबर के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़ा गया जासूस उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर का रहने वाला है, जिसकी पहचान 21 साल के मोहम्मद शाहरुख के तौर पर हुई है. आरोपी जासूस चादर में खुद को लपेटकर तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश कर रहा था. पकड़ा गया जासूस पाकिस्तान के 6 संदिग्ध वाट्सएप ग्रुप का सदस्य रहा है.

इससे पहले फरवरी महीने में जैसलमेर से सेना के एक सिपाही सोमवीर को गिरफ्तार किया गया था जोकि हनीट्रैप का शिकार होकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करने वाली लड़की को सारी गोपनीय जानकारी दे दी थी.

मालूम हो कि पुलवामा हमले भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनातनी के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन भारत में बड़े हमले की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने मेट्रो ट्रेन, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले बाजार, मंदिरों पर आतंकी हमला कर सकता है. जिसके चलते सुरक्षा हाई अलर्ट पर है.

(आईएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments