पटना, पांच जनवरी (भाषा) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें कुल 57.96 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
समिति द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर, 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के माध्यम से आयोजित की गई थी।
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संवाददाताओं को बताया, “प्रश्नपत्र-1 और प्रश्नपत्र-2 में कुल 4,42,214 अभ्यर्थियों में से 2,56,301 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उनमें 1,04,167 महिलाएं और 1,52,134 पुरुष शामिल हैं। इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 57.96 रहा।”
बयान के अनुसार, एसटीईटी के प्रश्नपत्र-1 (कक्षा 9–10 के शिक्षकों की पात्रता) में 2,46,415 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि प्रश्नपत्र-2 (कक्षा 11–12 के शिक्षकों की पात्रता) में 1,95,799 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रश्नपत्र-1 में 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1,54,145 अभ्यर्थी सफल हुए, जो कुल का 62.56 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र-2 में 29 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 1,02,156 अभ्यर्थी सफल रहे, जो 52.17 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र-1 और प्रश्नपपत्र-2 में शामिल महिला अभ्यर्थियों की संख्या क्रमशः 1,07,229 और 71,178 रही, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या क्रमशः 1,39,186 और 1,24,621 थी।
अध्यक्ष ने कहा कि इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बिहार के नौ जिलों में स्थित 23 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी।
उन्होंने कहा, “मैं इस परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देता हूं और जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके, उनसे आग्रह करता हूं कि वे भविष्य की परीक्षाओं के लिए और बेहतर तैयारी करें।”
भाषा कैलाश
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
