हैदाराबाद, 19 अप्रैल (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने हैदराबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से 23 अप्रैल को होने वाले विधानपरिषद सदस्य चुनाव (एमएलसी) से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि उसके (बीआरएस) पास जीतने के लिए आवश्यक संख्या नहीं है।
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी के उस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि बीआरएस और कांग्रेस चुनाव न लड़कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार को जिताने की कोशिश कर रही हैं, राव ने इसके जवाब में कहा कि उनकी पार्टी (बीआरएस) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि वह भाजपा या एआईएमआईएम का समर्थन नहीं कर सकती।
राव ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘किशन रेड्डी जो चाहें कह सकते हैं। सच्चाई यह है कि हमारे पास स्थानीय निकाय चुनाव में जीतने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है। इसलिए, हमने चुनाव से दूर रहने और बहिष्कार करने का फैसला किया है। हम भाजपा या एआईएमआईएम के पक्ष में मतदान नहीं कर सकते इसलिए हम चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे।’’
वहीं, भाजपा विधायक राजा सिंह ने बीआरएस की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने एआईएमआईएम को जिताने में मदद करने के लिए जानबूझकर चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.