हैदराबाद, 12 अगस्त (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार को पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार के दौरान ‘‘अवैध फोन टैपिंग’’ के मामले में उनके खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां करने को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है।
संजय कुमार ने नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ऐसे नोटिस से डरने वाले नहीं हैं।
रामा राव के वकील ने 11 अगस्त को भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय कुमार ने झूठे, अपमानजनक और बदनाम करने वाले बयान दिए, जिनका आशय यह है कि उनके मुवक्किल (रामा राव) ने ‘‘फोन टैपिंग’’ की है।
मंगलवार को मीडिया को जारी नोटिस में वकील ने कहा, ‘‘सबसे पहले, हमारे मुवक्किल ने कहा है कि आपके (संजय कुमार) द्वारा लगाए गए आरोप बिना सबूत के गलत हैं और हमारे मुवक्किल की प्रतिष्ठा, छवि और साख को धूमिल करने के आपके दुर्भावनापूर्ण इरादे को दर्शाते हैं।’’
नोटिस में कहा गया कि संजय कुमार ने स्पष्ट मंशा से ये मानहानिकारक बयान रामा राव की प्रतिष्ठा और साख की कीमत पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए दिए।
इसमें कुमार से बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांगने और उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ किसी भी दुर्भावनापूर्ण या तुच्छ मानहानिकारक कृत्य में शामिल होने से बचने को कहा गया है।
इसमें कहा गया है कि यदि नोटिस प्राप्त होने के सात दिनों के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की मांग को पूरा करने में कुमार विफल रहते हैं तो रामा राव उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य होंगे,जो दीवानी और फौजदारी कार्रवाई तक सीमित नहीं होगी।
तेलंगाना में अवैध फोन टैपिंग मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष गवाह के रूप में पेश हुए संजय कुमार ने आठ अगस्त को मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की।
केंद्रीय मंत्री ने फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और रामा राव पर निशाना साधा तथा दावा किया कि माओवादी गतिविधियों की निगरानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया का पालन करते हुए उनके फोन की टैपिंग की गई।
संजय कुमार ने कहा कि फोन टैपिंग में शामिल ‘‘अपराधियों’’ का पर्दाफाश किया जाएगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खेल शुरू। कानूनी नोटिस से डरने की कोई बात नहीं है। सत्य एक शेर की तरह है, उसे आजाद कर दो, वह खुद अपनी रक्षा करेगा। फोन टैपिंग के जरिए जिंदगी बर्बाद करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश होगा। सत्यमेव जयते!!’’
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.