scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशपंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर के भाई की अमृतसर में हत्या

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर के भाई की अमृतसर में हत्या

Text Size:

अमृतसर, पांच जुलाई (भाषा) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में की गई हत्या में कथित तौर पर संलिप्त शूटर जगरूप सिंह रूपा के छोटे भाई की शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस ने रूपा को एक अन्य शूटर मनप्रीत सिंह के साथ जुलाई 2022 में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

पुलिस ने बताया कि चानन के गांव में 26 वर्षीय जुगराज सिंह की दिनदहाड़े नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई।

अमृतसर (देहात) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दिनदहाड़े जुगराज को गोली मार दी।

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिया कि हमलावरों के बारे में सुराग मिल गए हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि जुगराज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments