सहारनपुर (उप्र), 13 मई (भाषा) सहारनपुर जिले के बेहट क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि बेहट थाना क्षेत्र के गदेवड़ा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार नन्हेड़ा गांव निवासी मुस्तफा (40) और उसकी बहन शाइस्ता (29) की मौत हो गई।
जैन ने बताया कि घटना में शाइस्ता की सात महीने की बेटी बच गई और उसे कोई चोट नहीं लगी है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.