scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशघर में बिजली का करंट लगने से भाई . बहन की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती

घर में बिजली का करंट लगने से भाई . बहन की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दिल्ली के बेगमपुर इलाके में अपने घर पर बिजली का करंट लग जाने से एक युवक और उसकी बहन की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसे उनके बुजुर्ग पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान वेल्डिंग का काम करने वाले विवेक (26) और उसकी बहन अंजू (28) के रूप में हुई है जबकि उनके पिता कालीचरण (65) का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अंजू की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी।

उन्होंने बताया कि बेगमपुर थाने में बुधवार रात 10 बजकर 56 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना मिली। खुद को पीड़ितों का पड़ोसी बताते हुए फोन करने वाले अभिषेक ने कहा, ‘‘यहां लाइट कटवा दो, तीन आदमी चिपके हुए हैं।’’

पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां अभिषेक ने उन्हें बताया कि स्थानीय लोगों ने बिजली से झुलसे तीनों लोगों को अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम और ‘नॉर्थ दिल्ली पावर लिमिटेड’ के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 50 वर्ग गज के भूखंड पर बने इस घर में बिजली के तार खुले और असुरक्षित तरीके से लगाए गए थे और सीढ़ियों पर लगी लोहे की ग्रिल के चारों ओर तार लपेटे गए हैं।’’

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रंजन ने बताया कि रात करीब 10 बजे विवेक सीढ़ियों से ऊपर जा रहा था, तभी वह बिजली के तारों से छूते लोहे के एक दरवाजे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। विवेक की चीख-पुकार सुनकर उसके पिता कालीचरण मदद के लिए दौड़े और वह भी करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि घर में मौजूद अंजू ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई।

स्थानीय लोगों ने तीनों को रोहिणी के अग्रसेन अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने विवेक और अंजू को मृत घोषित कर दिया। कालीचरण को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

मृतकों के शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments